कोरोना से इसराईल में हाहाकार, दुनिया में पहली बार दोबारा लगाया देशव्यापी लॉकडाऊन
इसराईल में कोरोना वायरस के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है। देश के बिगड़ते हालात देखकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे देश में दूसरी बार लॉकडाउन लगा दिया है। धानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसराईल दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है।
इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, श्मुझे भारी मन से लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा। ये वो छुट्टियां नहीं हैं, जिसमें लोग अपनी मर्जी से मस्ती कर सकें, ये सबको बचाने की लड़ाई है।लोग अपने घरों में, अपने परिवार के साथ रहें।उन्होंने कहा कि अगर हम नियमों को मानेंगे तो जरूर कोरोना पर विजय हासिल कर सकेंगे। इसराईल के मंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहूदी नववर्ष के पहले इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा दे दिया। देश में महामारी की शुरूआत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे और अब आवास मंत्री याकोव लित्जमैन ने अपेक्षित लॉकडाउन उपाय की अत्यधिक आलोचना की और कहा कि इससे लोगों को बहुत परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि मेरा दिल उन हजारों यहूदियों के साथ है जो साल में एक बार उपासनागृह पर आते हैं और लॉकडाउन के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। बता दें कि इसराईल ने शुरुआत में लॉकडाउन की वजह से कोरोना को काफी हद तक नियंत्रण में रखा था, लेकिन धीरे धीरे हालात खराब होते गए। इसके बाद नेतन्याहू के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हुए और हजारों लोगों की भीड़ सडक़ों पर उतरती रही यही वजह है कि हालात बद से बदतर होते गए।