सुल्तानपुर : रेप के बाद युवती को जंगल में मार कर फेंका

युवती को ग्रामीणों देख बाहर निकाला तो निकली जिंदा

 (सुल्तानपुर)जिले के चांदा थाने के एक गाँव से कसाईपुर गांव का युवक अपने तीन भाइयों के साथ एक युवती  को गुंडई के बल पर बंधक बना कर सूरत ले गया।युवती से जबरन बलात्कार करने के बाद वह गर्भवती हो गई। युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक ने उसे सूरत से लेकर अमेठी जिले के तालाखजूरी रेलवे स्टेशन स्थित जंगल की झाड़ी में मार कर फेंक दिया। युवती को मृत समझकर आरोपी युवक छोड़कर मौके से फरार हो गया।राहगीरों ने देखा तो वह मरणासन्न हालत में थी।तो उसे ग्रामीण लेकर गांव  गए।इलाज कराने व ठीक होने पर युवती चांदा थाने पर गई तो पुलिस ने उसे भागा दिया।तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की पुलिस ने  केस दर्ज किया।        

यह है मामला: चांदा थाना के कसाईपुर गांव निवासी अभिषेक चौरासिया (27) वर्ष पुत्र सत्यनारायण पड़ोसी गाँव की इण्टर की छात्रा के घर से अपने दो और भाईयों के साथ उसे शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर सूरत ले कर चला गया।जहां पर रेप के बाद युवती गर्भवती हो गई।युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक ने गर्भपात कराने की ठान ली। मगर युवती के विरोध के कारण गर्भपात नहीं हो सका।जिस पर आरोपी युवक ने युवती को रास्ते से हटाने की ठान ली।आरोप है कि 22 जुलाई को सूरत से युवती को लेकर रात्रि में रिश्तेदारी के बहाने अमेठी के ताला खजूरी स्टेशन के पास जंगल में लेकर पंहुचा। जंहा पर रात्रि में ही युवती को मारकर फेंक दिया। सुबह होने पर दैनिक क्रिया के लिए निकले लोंगो ने जंगल में पड़ी युवती देखा। स्थिति देख काफी ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीण उसे लेकर गांव गए।जंहा पर युवती को गर्भवती देख कर ग्रामीणों ने उसका इलाज कराया तो लगभग एक पखवाड़े के बाद वह ठीक हुई। युवती का ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवारीजनों को दी।परिवारीजनों ने उसे देखा और आरोपित युवक के शातिर अपराधी होने के भय से मामले को खत्म करने को कहा।लेकिन युवती ग्रामीणों के साथ चांदा थाने  पहुंची। कहना है कि थाने की पुलिस ने उसकी एक भी न सुनी और भगा दिया।जिसपर युवती पुलिस अधीक्षक के यंहा गई। एसपी के निर्देश पर चांदा पुलिस ने चार सितंबर को केस दर्ज किया, पर कोर्ट में अभी तक बयान नहीं कराया और आरोपित की गिरफ्तारी भी नहीं की।पीड़िता धमकाए जाने से जान बचाकर अमेठी जिले में रह रही है। पीड़िता ने अपने साथ उन्नाव जिले जैसा कांड होने की आशंका जताते हुए एसपी के साथ सूबे के आलाधिकारियों व हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश  से सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है। चांदा कोतवाल चन्द्रभान यादव ने कहा केस दर्ज है। जांच भी चल रही 

Related Articles

Back to top button