उन्नाव : गंगा नहाने गए चार दोस्त डूबे, एक की मौत
शुक्लागंज-उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र कानपुर के चार दोस्त कोचिंग पढ़ कर पुराने गंगा पुल के नीचे गंगा नहाने गए। चार दोस्त नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। चोरो दोस्त एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबने लगे मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिस पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। जिससे तीन को बचा लिया लेकिन एक डूब गया जिसकी मौत हो गई ।
गंगाघाट कोतवाली का गंगा नहाने आये छात्र की डूब कर मौत हो गयी। बताया जा रहा की कानपुर यशोदा नगर के रहने वाले चार छात्र गंगा नहाने आये थे। चारो छात्र डूबने लगे तो लोगो ने गंगा पुल से चिल्लाने लगे तभी दौड़ते हुए गोताखोर आये और गंगा में छलांग लगा दी जिसमे से तीन छात्रों को बचा लिया गया। एक छात्र की डूब कर मौत हो गयी। छात्रों ने बताया कि व इंटर के छात्र है पढ़ाई करते है चारो छात्र आज सुबह कॉलेज में कोचिंग के बाद आये थे निकल कर। अनुज पाण्डेय पुत्र मनीष पाण्डेय, सौरभ वर्मा पुत्र सर्वेश वर्मा, अभिषेक गौतम पुत्र रमेश गौतम, अंकित साहू उर्फ दीपक पुत्र संजय साहू चारो यशोदा नगर के रहने वाले है। चारो मित्र आज सुबह आठ के बाद यशोदा नगर से गंगाघाट पुराने गंगा पुल के नीचे नहा रहे थे। चारो छात्र जब डूबने लगे तो एक दूसरे को बचाने की मशक्कत करने लगे जिसके बाद गोताखोरों ने तीन छात्रों को बचा लिया और एक छात्र की मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि तीन छात्र माँ सरस्वती इंटर कॉलेज इंटर के छात्र है। जिसमें अंकित साहू पुत्र रमेश साहू मृतक शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है। जिसकी डूब कर मौत हो गयी है। मृतक के दोस्त ने बताया कि वह लोग एक महीने पहले भी छात्र गंगा नहाने आ चुके थे।गोताखोरों की मदद से तीन छात्रों की जान बच सकी गोताखोर सादिक ने बताया कि वह लोग गंगा की धारा में काफी बीच में पैसे ढूंढ रहे थे लोगों की चीख पुकार सुनकर उल्टी धारा में तैर कर जहां पर छात्र डूब रहे थे उन्हें बचाया गया जिसमें तीन छात्रों को बचा लिया था और चौथा छात्र अंकित साहू कोठरी में फंस गया था। जिसको पानी से निकाल कर लाया गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद परिजनों को बताया गया। मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बेटे को जिंदा होने की बात कहते हुए अस्पताल ले गए है। जहां पर छात्र को मृतक घोषित कर दिया गया था लेकिन परिजनों को अपने पुत्र के ठीक होने की ललक परिजनों ने कहा अच्छे अस्पताल लेकर चलो जिसके बाद कानपुर अस्पताल के लिए फौरन रवाना हो गए।