अमेठी : लापता महिला का शव बरामद
तिलोई,अमेठी
थाना मोहनगंज के ग्राम लोधवारिया के निकट नाइया नाले में लापता वृद्ध महिला का मिला शव मचा हडकंप बताते चले कि शिवराजा पत्नी ओमकार नाथ पाण्डेय उर्म60 सोमवार को से घर से लापता हो गयी थी जिसकी परिवार के लोग खोजबीन रिस्ते नातेदारी में खोजबीन कर रहे थे मंगलवार लगभग चार बजे गाव के लोग नाईया नाले की तरफ उच्च प्राथमिक विद्यालय की तरफ गये थे देखा किसी महिला की लाश पानी मे तैर रही है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना मोहनगज मे दिया ,जहाँ थानाधयक्ष बिश्वनाथ यादव पहुंच कर लाश को गांव वालों की मदद से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंच कर लाश की शिनाख्त कर लिया है ,दूसरी ओर लाश को पीएम के थाने ले आई है।