सुनील गावस्कर के बेटे पर भड़के KKR के फैंस, IPL कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग
नई दिल्ली। क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो बात खिलाड़ियों या फैंस को बुरी लग जाती है। ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक मैच के दौरान हुआ। मैच में कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर की एक बात कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आयी। जिसके बाद फैंस रोहन को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करने लगे।
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने असंभव दिख रहे काम को संभव करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। रिंकू के कारनामे के सभी कायल दिखाई पड़े। वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी खूब तारीफ की। हालांकि मैच खत्म होते होते कमेंट्री कर रहे रोहन गावस्कर ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी, जिस पर कोलकाता नाइट राइडर्स भड़क गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के साथ-साथ रोहन गावस्कर भी ट्रेंड करने लगे।
आखिर क्या कहा था रोहन गावस्कर ने…
रिंकू सिंह ने जब मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई तो रोहन गावस्कर ने कहा, ‘मैं इसीलिए टी20 क्रिकेट को गेंदबाजों का खेल कहता हूं। उन्होंने (यश दयाल) वहां बेहद ही खराब गेंदबाजी की लेकिन हम रिंकू सिंह की बात कर रहे हैं कि उन्होंने क्या लाजवाब बल्लेबजी की। बीते दिन हम बात कर रहे थे कि अगर एक बल्लेबाज जितनी गेंदें खेलता है, उतने ही रन बनाता है या उसका स्ट्राइक रेट 120 तक ही होता है तो आप उसकी आलोचना करते हैं। आज एक गेंदबाज ने 31 रन दे दिए और आप कह रहे हैं यह रिंकू सिंह ने किया। उन्होंने सारी प्रशंसा ले ली। और इसीलिए मैं कहता हूं कि यह खेल गेंदबाजों का है।’