KKR Vs GT : पांच छक्के खाने वाले यश दयाल के घर पसरा मातम, मां ने नहीं खाया खाना
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जीत ने रिंकू सिंह को हीरो बना दिया है। हर तरफ रिंकू के पांच छक्कों की चर्चा हो रही है। वहीं, आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने वाले गुजरात टाइटंस के गेंदबाज फैंस के लिए विलेन बन गए। इस मैच के बाद यश दयाल के घर मानों मातम छा गया हो। उनके परिवार के लिए यह एक बुरे सपने जैसा था।
न्यूज एजेंसी पीटीई के साथ बातचीत में यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने बताया कि वो मैच उनके लिए बुरे सपने जैसा था। उस शाम यश की मां ने खाना तक नहीं खाया था। होटल में वापस पहुंचकर टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या समेत टीम के हर प्लेयर ने मेरे बेटे का साथ दिया। उन्होंने यश को बैठाया और सांत्वना दी। बाद में कुछ नाच-गाना भी हुआ. सभी ने यश का हौसला बढ़ाया और उसे खुश करने की कोशिश की।
चंद्रपाल ने फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए बताया, उन्होंने देर रात यश से बात की थी। यश दयाल ने बताया कि किसी वजह से गेंद बाहर स्लिप हो रही थी और ग्रिप ठीक से नहीं बन पाने के चलते यॉर्कर मिस हो रही थीं।