जब शादी में ऑल्टो कार को धक्का लगाते हुए शादी में पहुंची सपना चौधरी, देखें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ‘बलम ऑल्टो’ वीडियो सॉग इस वक्त इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इस गाने में सपना चौधरी बेहद उम्दा परफॉरमेंस दिया है। इस गाने में सपना चौधरी की हरियाणवी के बजाए राजस्थानी देखने को मिल रही है। दरसअल सपना चौधरी एक बार शादी में पहुंचीं थीं लेकिन वो भी अपनीं खराब ऑल्टो कार को धक्का लगा लगाकर। लेकिन शादी में पहुंचकर उन्होंने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि हर कोई देखता ही रह गया। अब आप हैरान में पड़ गए होंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं उनके गान बलम ऑल्टो की। जो इन दिनों भी खूब धूम मचा रहा है। खास बात ये है कि इस गाने में हरियाणवी की बजाय राजस्थानी झलक देखने को मिलती है।

बता दें कि सपना चौधरी का ये गाना ‘बलम आल्टो’ भले ही एक साल पहले रिलीज़ हुआ था लेकिन आज भी ये लोगों को खूब पसंद आता है। इसीलिए इस गाने को अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज़ भी मिल चुके हैं। सपना के साथ साथ इस गाने में नवीन नारू भी थे। सपना के सुपरहिट गानों में ये आज भी खूब सर्च किया जाता है। 

https://youtu.be/25LsuPfEcIs

वैसे अपने गानों और डांस को लेकर तो सपना चौधरी चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इस बार वो टैटू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।  उन्होंने हाल ही में अपने पति वीर साहू का नाम अपने हाथ पर गुदवाया है। जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिखाई थी। काफी स्टाइलिश अंदाज़ में उन्होंने ये नाम लिखवाया। वहीं इन दिनों सपना अपनी पहली फिल्म को लेकर भी तैयारी में जुटी हैं। वो भोजपुरी फिल्म में नज़र आएंगीं जिसमें उनके अपोज़िट होंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव। ख़बर है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button