म्यांमार में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
यांगून। म्यांमार के शान प्रांत के मूसे टाउनशिप में रविवार को सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सोमवार को म्यांमार अग्निशमन विभाग ने दी। अग्निशमन विभाग के अनुसार दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11:30 बजे हुई जब तेज रफ्तार रेत से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।
मिंट मायत पारामी राहत संस्थान के एक अधिकारी ने शिन्हुआ से कहा कि कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में दो पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं और स्थानीय बचाव संगठनों ने शवों को म्यूज अस्पताल भेजा है।