Islamabad: आतंकियों ने पुलिस वैन पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बुधवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस मोबाइल वैन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वैन में न्यू सरियाब पुलिस स्टेशन के अधिकारी सवार थे। हमले में एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला अचानक और बेहद घातक था। मारे गए पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं। आतंकियों ने पूरी तैयारी के साथ वैन को निशाना बनाया और घटना के बाद फरार हो गए।

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इसे कायराना कृत्य बताया। उन्होंने कहा, “सरकार आतंकवाद के सफाए के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे हमलों से हमारे हौसले कमजोर नहीं होंगे।”

Islamabad: also read- Mahavir Jayanti Special: महावीर जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

गौरतलब है कि हाल ही में बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था। बलूचिस्तान सरकार का मानना है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में तेज़ी आई है। विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे सीमावर्ती प्रांत हिंसा की चपेट में हैं।

Related Articles

Back to top button