CSK-RCB के मैच ने तोड़े व्यूअर्स के रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोग रहे ऑनलाइन

बेंगलुरु। आईपीएल-2023 के दिल की धड़कने रोकने वाले 24वें मुक़ाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुक़ाबले के लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। वहीं, जियो सिनेमा ने इस मुक़ाबले के व्यूअर्स को लेकर ट्वीट किया है।

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुक़ाबले दौरान जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 2.4 करोड़ तक पहुंच गई। जिसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। इससे पहले सबसे ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की तादाद 12 अप्रैल को हुए मुकाबले में नजर आई थी। तब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच को देखने के लिए 2.2 करोड़ लोग ऑनलाइन थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी और एलएसजी का मुक़ाबला रह है। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी 1.8 करोड़ लोग एक साथ देख रहे थे।

इस व्यूअर्स रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय फैंस में धोनी और विराट को लेकर कितना क्रेज है। टॉप-3 व्यूअर्स वाले मुकाबलों में इन्हीं दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें शामिल रही है। इससे पहले सोमवार रात जब धोनी और कोहली आमने-सामने थे तो यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि आज लाइव स्ट्रीम देखने वाले व्यूअर्स का रिकॉर्ड टूट सकता है।

Related Articles

Back to top button