Trending

UN समझौते से निकले कश्मीर का हल, शांति के लिए पाकिस्तान तैयार: इमरान खान

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया है। शुक्रवार को इमरान खान ने ट्वीट किया कि भारत ने पिछले सात दशकों में कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाया है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा ही कश्मीर के लोगों का साथ देगा। शुक्रवार को इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के मसले का हल चाहता है। एक बार फिर गीदड़भभकी देते हुए इमरान ने कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी अपनी लड़ाई को लड़ रही है और पाकिस्तान उनके साथ है।

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ओर से शांति के दो कदम बढ़ाने को तैयार है। आपको बता दें कि अपने कार्यकाल में इमरान खान ने कई बार जम्मू-कश्मीर के मसले को उठाया है, फिर चाहे देश में अपने भाषण हो या फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई संबोधन हो। लेकिन हर बार इमरान को मुंह की खानी पड़ी है, क्योंकि भारत ने साफ कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और ये कोई चर्चा का विषय भी नहीं है।

खास बात ये है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ये ट्वीट तब आए हैं, जब कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान सेना के प्रमुख कमर बाजवा ने अपने बयान से हर किसी को चौंका दिया था। कमर बाजवा ने एक संबोधन में कहा था कि वक्त आ गया है कि क्षेत्र के सभी विवादों का हल शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए, ताकि दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया जा सके।

Related Articles

Back to top button