Trending

सुल्तानपुर: सड़क दुर्घटना में शिक्षक समेत तीन शिक्षिकायें घायल, अस्पताल में भर्ती

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना कुड़वार के हसनपुर-कुड़वार मार्ग पर शिक्षक मुरारी कोरी को मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद शिक्षक मुरारी कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया, और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। शि7क के घायल होने की सूचना मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंच गए। शिक्षक को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

बता दें कि मुरारी कोरी प्राथमिक विद्यालय बनकटवा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। स्कूल से बीआर सी दूबेपुर ट्रेनिंग करने जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित मारुति कार ने टक्कर मार दी। इमरजेंसी वार्ड में शिक्षक मुरारी कोरी से हालचाल जानने के लिए शिक्षको का हुजूम उमड़ पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर कोतवाली देहात के अंतर्गत भुलकी फ्लाईओवर के पास बाइक को बचाने के चक्कर मे ई रिक्शा पलट गया। उस पर सवार तीन शिक्षकाये गम्भीर रूप से घायल होगयी जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।तीनो शिक्षिका एक ही विद्यालय में कार्यरत है।प्राथमिक विद्यालय सराय अचल भदैया में सीमा मिश्रा सहायक अध्यापक, स्वाति सहायक अध्यपक,जय श्री पाण्डेय सहायक अध्यापक पद पर तैनात है।

डॉक्टर जितेंद्र मिश्र के देखरेख में इलाज हो रहा है। सभी का एक्स रे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट मिलते सुचारू रूप से उपचारित किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ,कुड़वार अध्यक्ष /जिला प्रवक्ता निज़ाम खान, दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र आदि शिक्षको के सहयोग में लगे रहे।

Related Articles

Back to top button