Trending

राज्यपाल व सीएम योगी ने राजभवन में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, स्टॉलों का लिया जायजा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में फल, शाक-भाजी व पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बता दें कि प्रदर्शनी का आयोजन तीन दिन के लिए किया जा रहा है जिसमें आम लोग भी शामिल हो सकेंगे। राजधानी लखनऊ के राजभवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों की फल, सब्जी और पुष्प को शामिल किया गया है।

उद्घाटन के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने समारोह के सभी स्टॉल का जायजा लिया। आठ फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में नामचीन किसान, कृषि विशेषज्ञ और फल उत्पादक शामिल होंगे और फल व सब्जियों से बनने वाले अचार, सॉस और जैम बनाने के बारे में बताएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि की लागत कम करना और कृषि के विविधीकरण की ओर ध्यान देना जरूरी है। प्रदेश सरकार किसानों को समर्पित है और किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button