Trending

पूर्व टेनिस प्लेयर अख्तर अली का 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन, सीएम ममता ने जताया शोक

नई दिल्ली। देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अख्तर अली का 83 वर्ष की आयु में रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। अख्तर अली टेनिस जगत में अपनी एक अलग पहचान रखते थे। बता दें कि अख्तर अली लंबे समय तक टेनिस कोच भी रह चुके हैं और रमेश कृष्णन, लिएंडर पेस, विजय अमृतराज जैसे कई भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाया था। उनकी मौत के बाद से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री ममता ने जताया खेद- टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, “दिग्गज टेनिस प्लेयर अख्तर अली की मौत से बेहद दुखी हूं। ‘अख्तर सर’ ने भारत के कई टेनिस चैंपियन को कोचिंग दी। हमने उन्हें साल 2015 में पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

विजय अमृतराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि- वहीं, विजय अमृतराज ने ट्वीट किया, “अख्तर अली शानदार कोच थे। उन्होंने भारतीय टेनिस के लिए अपना बेस्ट दिया। जीशान और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” जीशान अली अख्तर अली के बेटे हैं। गौरतलब है कि अख्तर अली साल 1958 से लेकर 1964 तक 8 डेविस कप मुकाबलों में शामिल थे। वे भारतीय टीम के कप्तान और कोच भी रहे। उन्होंने कई जूनियर खिलाड़ियों को भी ट्रेन किया। अख्तर सिंगल्स और डबल दोनों ही फॉर्मेट के उस्ताद माने जाते थे।

सोमदेव देववर्मन ने भी जताया शोक- टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने भी अख्तर अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने ट्वीट किया, “पहली बार मैंने 1999 की गर्मियों में दक्षिण क्लब में अख्तर सर के साथ अभ्यास किया था। उन्होंने इस राह में (टेनिस) अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें ऐसा करना सिखाया। इस महान टेनिस खिलाड़ी को अलविदा।”

Related Articles

Back to top button