IPL 2023: आरसीबी ने लखनऊ के साथ किया अपना हिसाब बराबर, इकाना में 18 रन से दी मात

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की ठोस भागीदारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया। आरसीबी ने लखनऊ के सामने मात्र 127 रन का लक्ष्य रखा। पिछले मैच में 257 रन बनाने वाली लखनऊ इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।

कप्तान डु प्लेसिस ने 40 गेंद पर आरसीबी के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए और उनकी यह पारी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुई। उनके गेंदबाजों में कर्ण शर्मा और जॉश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदू हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर आ गई है, जबकि लखनऊ का शीर्ष पर पहुंचने का सपना टूट गया और वह तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है।

इकाना की कठिन पिच पर आरसीबी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पिच के मिजाज को भांपते हुये लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नई गेंद स्पिनर कृणाल पांडया को पकड़ाई। डुप्लेसिस और विराट ने पारी का आगाज सधे हुये तरीके से किया मगर नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने रवि बिश्नोई की गेंद पर प्रहार करने से चूके और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां उड़ाने में कोई गलती नहीं की। वह आईपीएल करियर के सात हजार रन पूरे करने से महज 12 रन पीछे रह गये। लखनऊ में विराट की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पारी थी, इससे पहले वह एक बार रणजी मैच खेलने के लिये लखनऊ आ चुके हैं।

नये बल्लेबाज अनुज रावत (9) को कृष्णप्पा गौथम ने आउट किया जबकि ग्लेन मैक्स्वेल (4) रवि बिश्नोई के अगले शिकार बने। सुयश प्रभुदेसाई (6) का विकेट अमित मिश्रा के खाते मेंं गया। इस बीच बारिश होने से मैच में खलल पड़ा। करीब 25 मिनट बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो आरसीबी ने बचे हुये ओवरों में रन गति तेज करने का प्रयास किया और अपने स्कोर को तीन अंको तक पहुंचाया मगर इस बीच फॉफ अनुभवी अमित मिश्रा की गेंद को उड़ाने के चक्कर में कवर पर खड़े कृणाल पांड्या के हाथों आउट हुये। इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 109 रन था। पारी के 17वें ओवर में आउट होने से पहले डु प्लेसिस ने 40 गेंदो की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

रनो की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक (16) रन आउट होकर पवेलियन लौट गये। उन्होने 11 गेंदो पर एक चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाये। महिपाल लोमरोर (3),करन शर्मा (2) और मोहम्मद सिराज (0) को नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया। नवील उल हक 30 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो दो विकेट लिये जबकि कृष्णप्पा गौथम को एक विकेट मिला।

आरसीबी के गेंदबाजों ने हालांकि पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। पावरप्ले के धुरंधर मोहम्मद सिराज ने पारी की दूसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स का विकेट लेकर आरसीबी का खाता खोला, जबकि अच्छी लय में दिख रहे कृणाल पांड्या 11 गेंद पर तीन चौकों सहित 14 रन बनाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए।

आरसीबी के लिए इस सीजन पहला मैच खेल रहे जॉश हेजलवुड ने अपनी पहली ही गेंद पर आयुष बडोनी (11 गेंद, चार रन) का शिकार किया। हसरंगा ने दीपक हुड्डा को आउट करके पावरप्ले समाप्त किया और इसके बाद स्पिनर पूरी तरह से लखनऊ पर हावी हो गए। लखनऊ को आरसीबी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा जबकि कर्ण शर्मा ने निकोलस पूरन (नौ) और मार्कस स्टोइनिस (13) के विकेट लेकर मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। लगातार विकेटों के पतन के बीच कृष्प्पा गौतम ने लखनऊ की ओर से आक्रमण करते हुए नौवें ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा। गौतम ने 13 गेंद पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाए, हालांकि 12वें ओवर में उनके रनआउट के साथ लखनऊ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

रनों के लिए लखनऊ का संघर्ष जारी रहा जबकि रवि बिश्नोई रनआउट होने से पहले 10 गेंद पर पांच रन ही बना सके। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नवीन उल हक ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए। पारी के 19वें ओवर में नवीन के आउट होने के बाद कप्तान राहुल पिच पर आए, हालांकि इस समय तक मैच लखनऊ के हाथ से निकल चुका था। जांघ की मांसपेशी में खिंचाव से जूझ रहे राहुल तीन गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना सके जबकि लखनऊ की पारी 108 रन पर समाप्त हो गई।

Related Articles

Back to top button