अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडीस!
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीस अक्षय कुमार के साथ ‘रामसेतु’ में नजर आ सकती हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने वर्ष 2020 में दीवाली के दिन अपने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म ‘राम सेतु’ की घोषणा की थी और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था। चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जैकलीन और अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं।
अक्षय और जैकलिन पहले भी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिस वजह से दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एकता और भाईचारे पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग आयोध्या में की जाएगी। इसके लिए अक्षय कुमार ने पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ली है।
अक्षय कुमार ने जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था तब उन्होंने लिखा था, “इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाए जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है ,राम सेतु, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।”