ई रिक्शा चालक से बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिए 12 हजार रूपए
चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदईतारा गांव के पास ई रिक्शा चालक को सवारी बताकर बैठे दो बदमाशों ने मारपीट कर 12 हज़ार रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के पुरे अयोध्या गांव के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र अशर्फी लाल यादव ने चरवा थाना पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 1 नवम्बर को शाम करीब साढ़े चार बजे दिनभर सवारी ढोने के बाद मनौरी से ई रिक्शा लेकर अपने घर आ रहा था तभी ई रिक्शा में दो अज्ञात व्यक्ति बैठ गए जैसे ही वह चंदईतारा गांव के देवमन पाल के घर के सामने कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी दोनों अज्ञात लोगों ने ई रिक्शा रुकवा लिया और गाली – गलौज करते हुए लात – घूंसे से मारपीट करने लगे उसके बाद जेब में रखा 12 हजार रूपए नगद व एक कीपैड मोबाइल लूट कर भाग गए जाते – जाते धमकी देकर गए कि कहीं अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे।
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9648624949*