किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं सपना चौधरी, पति का fb पोस्ट किया शेयर

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब 75 दिनों से जारी किसान आदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन को भारत समेत पूरे विश्व से समर्थन मिल रहा है। ऐसे में अब मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी किसान आदोलन को अपना समर्थन दिया है। सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू का एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया है, जिसमें वीर किसानों के समर्थन में अपनी बात रखते नज़र आ रहे हैं।

डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान सपना चौधरी चुप दिखाई दीं। सपना चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कोई बयान या पोस्ट शेयर नहीं किया था, लेकिन अब सपना ने फेसबुक पर पोस्ट कर किसानों का समर्थन किया है। हालांकि सपना ने अपनी तरफ से कुछ नहीं लिखा है।

बता दें कि 12 फरवरी को वीर साहू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर किसानों के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद सपना चौधरी ने इसे शेयर किया है। गौरतलब है कि सपना चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और विधानसभा चुनाव के दौरान सपना चौधरी को चुनाव लड़ाए की चर्चाएं भी जोर-शोर से चली थीं, लेकिन उसके बाद लगातार सपना चौधरी राजनीति से दूर रहीं।

Related Articles

Back to top button