बढ़ती महंगाई पर भड़की कांग्रेस, गैस सिलेंडर लेकर पहुंची मुख्यालय

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सोमवार को एक बार केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। दरसअल सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद कांग्रेस भड़क गई और प्रेसवर्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय की मेज पर सिलेंडर रखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार से सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि यूपीए सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं ?

आपको बता दें कि पिछले दस दिनों में रसोई गैस के दाम में 175 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। चार फरवरी को 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए गए आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 769 रुपये है। इसके अलावा पेट्रोल डीजल का भाव भी लगातार सातवें दिन बढ़ा है। कांग्रेस ने सरकार पर कुप्रबंधन और मुनाफाखोरी का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि त्योहारों के पहले पकवान और उनकी मिठास, रस सब जा चुका है क्योंकि जिन तेलों में वो तले, बनाए जाएंगे उनके दामों में खौलाहट है, उनके दामों में आग लगी हुई है। जब आप इस सरकार से बात करते हैं तो ये यही कहते हैं कि ये तो अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में हो रहा है। कभी कोविड के पीछे छिपते हैं कभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों के पीछे। उन्होंने सरकार से मांग कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं और एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को राहत दी जाए।

Related Articles

Back to top button