Mirzapur News -पानी टंकी में गिरने से मासूम बालक की हुई मौत, मचा कोहराम
Mirzapur News -जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नये गांव मौजा में मंगलवार को दोपहर घर के पीछे बनी पानी की टंकी में एक डेढ़ वर्षीय बालक के गिरने से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत लहंगपुर ग्राम सभा के नयेगांव मौजा निवासी मुंदर का डेढ़ वर्षीय पुत्र कार्तिक अपनी मां के साथ घर के पीछे बनी पानी की टंकी के पास खेल रहा था, खेलते खेलते नींद आने पर मां ने बालक को खटोले पर सुलाकर कपड़ा धोने लगी थी।
Mirzapur News -Also read-Role of media in nation – राष्ट्र को बदलने में मीडिया की भूमिका
वहीं पर कपड़ा धोकर घर के अंदर चली गईं। इधर बालक खटोले से नीचे आकर खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया। घर से निकलकर मां बच्चे को खटोले पर न पाकर रोने लगी थी जिसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पास पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए थे। बाद में काफी खोजबीन के बाद चचेरा भाई पानी की टंकी में घुसकर बालक को खोज निकाला। काफी देर तक पानी में गिरे बालक को टंकी से निकालकर लहंगपुर स्थित निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक के पिता दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। मुंदर के एक पुत्र व एक पुत्री है जिसमें मृतक पुत्र छोटा था। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया था।