बपसा प्रमुख मायावती ने पंचायत चुनाव पूर्व हो रही हत्यों पर जाहिर की चिंता, कही ये बड़ी बात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था और किसानों की समस्या के मुद्दे पर घेरने की रणनीति का संकेत दे दिया है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया “ यूपी में विधानसभा और पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों एवं व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक है।
इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना बल्कि अति-दुखद व निन्दनीय है। सरकार ध्यान दे। उन्होने कहा “ यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।”
उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुश्री मायावती ने आज पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलायी है जिसमें पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में गुरूवार से शुरू हो रहे सत्र के बारे में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।