today’s Horoscope :आज का राशिफल

today’s Horoscope :मेष राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के कार्यों को पूरा करने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  इसलिए आप अपने अधीन कार्य करने वाले जातकों के ऊपर निगाह रखें अन्यथा,वह कोई गड़बड़ी कर सकते हैं और जिसका हर जाना आपको भरना पड़ सकता है. आप सभी समस्याओं से बचने के लिए भगवान हनुमान जी का स्मरण करें और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को कल उधारी देने से बचना चाहिए नहीं तो,  उनका पैसा फंस सकता है. यदि आपसे कोई व्यक्ति अभी पैसा उधार मांगे तो आप उसे उधार पैसे ना दे,  व्यापारियों को अपने पैसे की वसूली पर अधिक ध्यान देना चाहिए अन्यथा,
आपका पैसा फंस सकता है.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान दें तथा साथ के साथ अपने नोटस बनाते रहे और उन्हें हैंड टू हैंड पढ़ते भी रहे.  परिवार के माहौल को हंसी खुशी का बनाए रखना ही अच्छा रहता है. यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो गया है तो आप उसे जल्द से जल्द मनाने का प्रयास करें.  आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप बाहर के खाना खाने से परहेज करे नही तो, आपका पेट खराब हो सकता है और आपको अपना फिर से इलाज कराना पड़ सकता है अन्यथा,  बाहर का बना खाना गंभीर रोग भी पैदा कर सकता है.  यदि आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप थोड़ी सी सावधानी बरते  अन्यथा आपके परिवार के सदस्य में से किसी को चोट इत्यादि भी लग सकती है.
वृषभ राशि-  कल हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.  यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आप बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं इससे आपके सभी संकट कट सकते हैं.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी,  लेकिन आपको आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं मिलेगी,  जिसके कारण आपके मन में परेशानी के भाव आ सकते हैं, परंतु आप फिर से प्रयास करें.  आप सफल अवश्य होंगे व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें तो बहुत अच्छा है.  लेकिन इसके साथ ही आप अपने आप में धैर्य भी रखें,  उखड़े ना, क्योंकि कोई भी कारोबार शुरू करने में शुरू शुरू में परेशानियों का सामना करना पड़ता है,  परंतु आप अपना धीरज ना खोये. आप अपने ग्राहकों के साथ बहुत ज्यादा प्रेम और सद्भावना के साथ बात करें.

today’s Horoscope :also read-Lok Sabha Election 2024 :ना ‘इंडिया ‘ ना ‘एन .डी. ए. ‘ लोकसभा चुनाव अकेला लड़ेगा हाथी , मायावती ने बताये कारण भी
इससे आपके ग्राहक और अधिक बढ़ेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को अपनी पढ़ाई लिखाई बहुत अधिक मेहनत से करनी चाहिए,  तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है.  कल आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है जिससे आप फूले भी ना समाएंगे और आपको बहुत अधिक खुशी होगी. कल आप अपनी कीमती वस्तुओं को थोड़ा सा संभल कर और ध्यान से रखें अन्यथा,  आपका सामान चोरी हो सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.  आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा,  परंतु कार्य की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है.  आप कार्य के बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा आराम अवश्य करें, इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.

today’s Horoscope :
मिथुन राशि- कल का दिन थोड़ा सा उथल पुथल वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका मन आपके कार्य में नहीं लगेगा,  जिससे आपके बॉस परेशान होकर आपकी कार्यशाली में कुछ बदलाव कर सकते हैं, वहां पर आप अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फर्नीचर के बड़े कारोबारी को कल अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है.  शादी विवाह के सीजन में आपको बहुत अधिक  कमाई हो सकती है और आपको कुछ बड़े ऑर्डर भी मिल सकते हैं, जिन्हें पता करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी.
विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थी अपने अध्यापकों के दिए निर्देशों के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करें और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य होगी. इसलिए कल आपके परिवार में कोई अप्रिय घटना हो गई है तो आप उसके अनुसार उसका भविष्य ना आके क्योंकि घटनाएं,  सोच और स्थितियां तो बदलती रहती है.  आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यदि आपका स्वास्थ्य तंदुरुस्त रहेगा तो आप किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. यदि आप कल किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप उस परेशानी से बाहर जल्द ही निकल सकते हैं.

today’s Horoscope :
कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में कोई टारगेट पूरा करने के लिए मोबाइल की फोन बुक का सहारा लेना पड़ सकता है, आपको कॉलिंग बहुत अधिक करनी पड़ सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके अपने जितने भी कार्य हैं उनको उत्साहित होकर करेंगे तो आपको सफलता भी उतनी ही अधिक मिलेगी. आपकी व्यापार से संबंधित यदि कोई समस्या है वह जल्दी ही दूर होगी. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को कल किसी भी प्रकार के आलस से दूर रहना होगा.
आलस शरीर के लिए बहुत अधिक घातक होता है इसलिए आप अपनी  शरीर में फुर्ती लाये और फूर्ती के साथ किसी भी कार्य को करें.  कल आप अपने परिवार के खर्चों पर नियंत्रण रखें,  बेकार की चीज़ो पर धन खर्च न करें, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके शरीर के किसी अंग में किसी प्रकार का कोई दर्द था तो अब आपको उस दर्द से राहत मिल सकती है,  आपकी बीमारियों में कमियां आएंगी जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. कल आपका मन धर्म कर्म के कार्यों में लगा रहेगा.  आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर बूंदी का प्रसाद चढ़ा सकते हैं इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी.

सिंह राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. इसीलिए आप थोड़ा सा अपने बॉस से बच कर रहे  अन्यथा,  आपकी सबके सामने उनसे डाट पड सकती है. कल आप  नौकरी में महत्व पूर्ण कार्यों को करें तो बहुत ही अधिक सोच समझ कर और ध्यान से करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी को अपने मन के मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है,  लेकिन खुदरा व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.  इसीलिए वह चिंता ना करें,
धीरे-धीरे  सभी परिस्थितियों आपके फेवर में रहेंगी.  विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों को यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे शहर जाना है तो आप उसके लिए तैयारी करें,  युवा जातक कल अपने बड़ों से किसी प्रकार की कोई बहस ना करें. कल आपको अपनी संतान की ओर से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी की प्राप्ति हो सकती है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा,  जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है. जिसके कारण कल आपको डॉक्टर से भी सलाह लेनी पड़ सकती हैं,  यदि कल आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको अपने मित्रों का सकारात्मक सुझाव प्राप्त हो सकता है,  जिससे आप अपनी हर परेशानी से बाहर निकल सकेंगे.

today’s Horoscope :
कन्या राशि- कल आप अपने मन की शांति के लिए कोई हवन इत्यादि करा सकते हैं या किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, आपके मन को शांति मिलेगी नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के संबंध मे अधिक कार्य करना पड़ सकता है जो कि आपको उन्नति की ओर लेकर जा सकता है. कल किसी सहकर्मी की मदद भी आपको करनी पड़ सकती हैं.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो रियल एस्टेट में कारोबार करने वाले जातकों को कल बहुत बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. किसी पुराने प्रोजेक्ट के पूरा होने पर आप बहुत अधिक अच्छा महसूस करेंगे युवा जातको की बात करें तो युवा जातक बिना सोचे समझे किसी भी कार्य को अधिक बढ़ावा ना दे,  इससे कभी-कभी बहुत बड़ी समस्या भी आ सकती है.
कल आप संतान की ओर से थोड़ा सा तनाव में रहेंगे.  आप अपनी संतान को अपने पास बिठाकर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछिए. इस राशि के लोगों के ऑफिशियल संबंध उन को उन्नति की ओर लेकर जा सकते हैं.  युवा जातको की बात करें तो युवा जातको को बिना सोचे समझे किसी बात  बढ़ावा नहीं देना चाहिए अन्यथा, इससे कभी-कभी आप बहुत बड़ी समस्या में फंस सकते हैं.  कल आपके परिवार में आपकी संतान को लेकर तनावपूर्ण वातावरण रहेगा.  उसके पास बैठ कर प्यार से उसकी समस्या पूछिए तथा बाहर निकलने का प्रयास भी करें. कल आपकी सेहत की बात करें तो कल आप कमर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे.  कल आप किसी फिजियोथैरेपिस्ट से मिलकर अपनी फिजियोथैरेपी करवासकते है आपको आराम मिलेगा. कल आप नकारात्मक लोगों से थोड़ा सा दूरी बनाकर रखें,  नकारात्मक लोग आपके मन में किसी प्रकार का जहर खोल सकते हैं.

today’s Horoscope :
तुला राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो विदेशी कंपनियों में जॉब करने वाले जातकों को कल बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है और उन्हें अपने कार्य से संबंधित कोई शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों का कार्य न बनने पर उनका मन मानसिक दवाब से परेशान रहेगा. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले जातको को कल बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है.  प्लास्टिक के व्यापारियों को कल बहुत बड़ा सौदा करने के लिए मिल सकता है.  युवा जातक कल किसी दूसरी भाषा को भी जानने का प्रयास कर सकते हैं,
मातृभाषा का क्या होना आवश्यक है,  परंतु यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो और भाषाएं भी आनी चाहिए.  परिवार के सदस्यों के संबंध में अधिक मधुरता आएगी.  आपस में प्यार के साथ बातचीत करने से घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा.  आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको  खांसी इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती हैं इसीलिए आप ठंडा पानी पीने से परहेज करें,  गर्म पानी ही पिए. यदि आप भूमि से संबंधित कार्य के कारण पिछले कुछ समय में काफी अधिक परेशान थे तो आपकी भूमि से संबंधित कार्य है अब बन सकते हैं, आपको जिसमें लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है.

today’s Horoscope :
वृश्चिक राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो बैंक में कार्य करने वाले जातकों को कल प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है,  लेकिन आप अपनी एक  बात की गांठ बांध ले कि आप अपने कार्य के बीच में अहंकार को नहीं आने देंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयास में कोई कमी नहीं होने देनी है नहीं तो, आपका कार्य ठप हो सकता है और
आपको आर्थिक समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है.  युवा जातकों की बात करें तो  युवाओं को संतोषजनक फल पाना है तो मेहनत फिर उसी के हिसाब से करनी होगी. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें अन्यथा, सामान्य बीमारियों के कारण भी आपका स्वास्थ्यखराब हो सकता है. आप अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाए रखें, क्योंकि मुसीबत के समय में सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं.

today’s Horoscope :
धनु राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे और अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ और ध्यान लगाकर पूरा करेंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कम्युनिकेशन का काम करने वाले व्यापारियों को कल टारगेट पूरा होने से बहुत अधिक खुशी मिलेगी.  जिससे कल आपको बहुत अधिक रिलैक्स महसूस होगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने मार्गदर्शन के लिए किसी बड़े बुजुर्ग या अपने गुरुजनों का सहारा ले सकते हैं विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी शिक्षा के प्रति कल फॉक्स रहे.
कल आपका आपके परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है जिसके कारण परिवार में तनाव भी हो सकता है, इसीलिए आप अपने परिवार में संभाव बना कर रखें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल पित्त प्रधान रोगियों को कल थोड़ा सा सतर्क रहना होगा.  खट्टी चीज खाने का परहेज करें तथा तला  खाने का भी परहेज करें. कल आप धार्मिक स्थान की यात्रा करने के लिए जा सकते हैं.  मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपकी कुछ आउटिंग भी हो सकती हैं, क्योंकि आप बहुत समय से कही बाहर नहीं निकले हैं और घर में बोर हो गए हैं तो थोड़ा  आउटिंग  करने से आपका मन अच्छा रहेगा.

today’s Horoscope :
मकर राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो रिसर्च सेंटर में काम करने वाले जातकों के लिए कल लाभ मिलने की संभावना है.  उन्हें बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है.  यदि आपके कुछ कार्य पहले से रुके हुए थे तो कल आपके रुके हुए कार्यों की फिर से  पूर्ति हो सकती है.  आप फिर से अपने कार्यों को शुरू कर सकते हैं.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यवसाय में आप का विस्तार हो सकता है. आप अपने व्यापार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं.  भूमि के क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है. आप जमीन, जायदाद या प्रॉपर्टी खरीदने का काम करते हैं तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है.  जातकों की बात करें तो यह बहुत जातक जिस कार्य क्षेत्र में काम करते हैं उसमें यदि असफल हो गए हैं तो उस असफलता के कारण आप परेशान ना हो,
क्योंकि आप और भी अच्छी तैयारी के साथ फिर से किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं,  जिसमें आपका अपना मनोबल ऊंचा करके रखें.  कल आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा,  जिसमें आप हर परेशानी से बाहर निकल आएंगे,  इसीलिए आप अपने लोगों का साथ कभी ना छोड़े.  आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने का साथ कभी ना छोड़े. आप अपने खान-पान में सावधानी बरते.  किसी प्रकार के नुकसान देने वाली चीज का सेवन न करें.  यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए बहुत समय से प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उसे शुरू कर सकते हैं.

today’s Horoscope :
कुंभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपका दिन सामान्य बीतेगा.  आपका ध्यान आपके फॉक्स आपके करियर को लेकर रहेगा. आप किसी भी प्रकार की गलतियां करने से बचे तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फुटकर व्यापारियों के ग्राहकों की भीड़ और मांग को देखते हुए सामान का पर्याप्त मात्रा में मनाने का प्रबंध भी करना होगा. अन्यथा,  ग्राहक आपकी दुकान से वापस लौट सकता है,  जिससे आपको  घाटा  हो सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल बहुत ही सोच समझ कर बात करें, कल आप अपनी कमियों को पहचानने की कोशिश करें तथा उन कमियों को दूर करने का भी प्रयास करें अन्यथा, सामने वाले व्यक्ति को आपकी बातों से ठेस पहुंच सकती है. कल आप अपने माता-पिता की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करें, गर्भवती महिलाओं की बात करें तो कल आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आप परेशान हो सकते हैं,  इसीलिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.  कल आप किसी की बुरी बातों से परेशान ना हो,  क्योंकि वक्त और भगवान ही उसे उसकी बात का जवाब देगा.

today’s Horoscope :
मीन राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर का व्यक्ति हो या फिर कोई बाहर का व्यक्ति हो आप उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे, इससे आपके दफ्तर में आपका बहुत अधिक नाम होगा तथा आपके अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल अपने नाम को खराब न होने दे,  इसलिए आप अपने प्रोडक्ट पर कड़ी निगरानी रखें,  आपका कारीगर आपका कोई कार्य खराब कर सकता हैं,  वह मार्केट में आपका नाम खराब हो सकता है.  आप अधिक क्रोध न करें,  कहीं क्रोध में आकर आप अपना कोई काम खराब ना कर ले, युवा जातकों की बात करें तो युवा जाताक  कल किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
प्रतियोगिता में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.  आप अपनी मेहनत में किसी प्रकार की कोई कसर न छोड़ें.  एकल परिवार में रहने वाले जातकों की बात करें तो कल उनको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप हर एक प्रकार की परेशानी में अपने मित्र और पड़ोसियों का साथ से अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप किसी भी प्रकार का कोई दबाव  ना ले अन्यथा,  आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आप कार्य के बीच में आराम अवश्य करें,  पूजा करते समय अपना ध्यान भंग न होने दे,  ध्यान,  पूजा, अर्चना दोबारा से शुरू करें.

Related Articles

Back to top button