prayagraj news -सनातन धर्म का है स्वर्ण युग : शिवांगी नंद गिरि
चार दिवसीय महारूद्र यज्ञ 20 फरवरी से उज्जैन की महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगी नंद गिरि पहुंची प्रयागराज, भव्य स्वागत
prayagraj news -उज्जैन की महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगी नंद गिरि (देवी मां सरकार) ने कहा कि सनातन धर्म का स्वर्ण युग चल रहा है क्योंकि 500 वर्ष बाद भगवान श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण होने से सनातन धर्म के करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ा है, लोगों में एकता, अखण्डता और भाई चारा बढ़ा है। यह बातें उज्जैन की महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगी नंद गिरी (देवी जी सरकार) प्रयागराज आज पहुंची। उनका बड़ी संख्या में भक्तों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
prayagraj news -also read-Kaushambi: पूर्व विधायक ने मंदिर में बांटे कम्बल, मंदिर प्रांगण में चलाया सफाई अभियान
महामंडलेश्वर स्वामी शिवांगी नंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म आदि और अनादि काल से चला आ रहा है। बहुत सारे उतार चढ़ाव देखा लेकिन कभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि हम सभी लोग आपस में जाति-पात, ऊंच-नीच, अमीर – गरीब को भुलाकर हम सभी एक है, तभी सनातन धर्म मजबूत और समृद्ध होगा। जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत सहदेवानंद गिरि महाराज ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण पर चार दिवसीय महारूद्र महायज्ञ का आयोजन 20 फरवरी से 24 फरवरी तक माघ मेला के सेक्टर -5 स्थित शिविर में होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय ब्रम्हऋषि आदित्य जी महराज, पं. शशांक पाठक (मानू माठा) पवास जायसवाल सहित अन्य लोग थे।