जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बाराजुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार को एक बार फिर आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने दोपहर में दिनदहाड़े पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों शहीद जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं।
इस आतंकी वारदात के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है। आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सीसीटीवी में एक आतंकी दिख रहा है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। फायरिंग करने के बाद आतंकी तुरंत फरार हो गए। मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के आला अफसर और जवान पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला उस वक्त किया, जब वह श्रीनगर एयरपोर्ट को श्रीनगर शहर से जोड़ने वाली सड़क की सुरक्षा में तैनात थे। बगल में बगात बाराजुल्ला का थाना भी है। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आतंकी किसी गली से आए और पुलिसकर्मियों पर नजदीक से फायरिंग करके फरार हो गए।