Sonbhadra- नए साल के जश्न का खुमार, केक काटकर बोले हैप्पी न्यू ईयर

Sonbhadra- जिले में नए वर्ष की रही धूम टूरिस्ट स्थल व मंदिरों में जुटे श्रद्धालु वही रावटसगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिषद में चिकित्सकों व स्टेफन द्वारा के काटकर नए वर्ष का जश्न मनाया गया।
डॉ अनुपमा मौर्य के नेतृत्व में चिकित्सा को स्टाफ नए वर्ष पर के काटकर आपस में खुशी का इजहार किया वहीं डॉक्टर अनुपमा  मौर्य ने बताया कि
जनपद में हर्ष और खुशी का माहौल दिखा। 2024 को अलविदा कहने व नववर्ष के स्वागत के लिए बुधवार को  केक काटकर नए साल की खुशियां बांटीं। एक-दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वही डायरेक्टर पवित मौर्य द्वारा सभी चिकित्सकों वश तपन को पुष्प कुछ व साल बैठकर नए वर्ष की बधाई दी इस मौके पर
  ,डॉक्टर दीप नारायण डॉ अंजनी कुमार सिंह, मां कुसुम फाउंडेशन के डायरेक्टर विनोद कुमार व हॉस्पिटल डायरेक्टर पवित मौर्या समस्त स्टाप प्रीति,साम्या जमीर,बादल,अनुराग,सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button