Trending
कासगंज कांड: सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने वाला शराब माफिया मोती पुलिस एनकाउंटर में ढेर
कासगंज। सिढ़पुरा इलाके में 9 फरवरी को सिपाही की हत्या व दरोगा को घायल करने की सनसनीखेज घटना में मुख्य आरोपी मोती सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है और उसके पास से उपनिरीक्षक से लुटी गयी पिस्टल भी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगला धीमर गांव निवासी एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीट और सिपाही की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मोती सिंह की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही थी। इसी क्रम में आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मुठभेड़ वह घायल हो गया।
घायल हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया। उसके पास से घायल पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह की पिस्टल भी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि मोती सिंह के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज थे। यह इलाके का हिस्ट्रीशीटर था।