Trending

चेंज हुआ मोटेरा स्टेडियम का नाम, राहुल गांधी ने किया कटाक्ष, कहा- सच कितनी खूबसूरती से…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह का जिक्र करते हुए लिखा, ”सच कितनी खूबसूरती से खुद को प्रकट करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम। जय शाह की अध्यक्षता में अडानी एंड और रिलायंस एंड।” उन्होंने अपने ट्वीट में #HumDoHumareDo (हम दो हमारे दो) का इस्तेमाल किया।

बता दें कि बुधवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन किया है। उद्घाटन सत्र के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रीजीजू सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद रहे। इसके साथ ही आपको यह बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज से ही इस स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं ।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1364551175052226560

राष्ट्रपति ने इस मौके पर स्टेडियम में खेल परिसर के निर्माण कार्य की शुरूआत के समारोह में भी भाग लिया। इसका नाम सरदार पटेल खेल परिसर होगा और इसमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी जैसे खेलों की सुविधाएं होंगी।

Related Articles

Back to top button