RR V/S MI IPL: यशस्वी जायसवाल ने लगाए 9 चौके और 7 छक्के, पीयूष चावला को मिला एक विकेट
RR V/S MI IPL: Rajasthan Royals ने IPL-2024 में दूसरी बार लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने season के 38वें मुकाबले में Mumbai Indians को 9 विकेट से हरा दिया । यह राजस्थान की 17वें सीजन में 7वीं जीत रही, इसी के साथ रॉयल्स की टीम Points Table के टॉप पर पहुंच गई और वहीँ दूसरी ओर मुंबई ने 5वां मुकाबला गंवा दिया । सोमवार को जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए और RR ने 180 रन का टारगेट 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
RR V/S MI IPL: ALSO READ- UP ELECTION 2024- लखनऊ में रात्रि चुनावी बैठकें कर रही भाजपा
Mumbai Indians से Tilak Verma ने 45 बॉल पर 3 छक्कों से सजी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि नेहल वाधेरा 49 रन बनाकर Out हुए। मोहम्मद नबी ने 23 रन का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। RR से ओपनर Yashaswi Jaiswal ने 60 बॉल पर नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जमाए। जोस बटलर ने 35 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। MI से पीयूष चावला को एक विकेट मिला।