IPL 2025: “हमारी सामूहिक बल्लेबाज़ी विफल रही, हार की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है” – अजिंक्य रहाणे
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हाथों 16 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। जीत के लिए महज 112 रनों का पीछा कर रही केकेआर की टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई।
मैच के बाद बेहद निराश नजर आ रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा, “जो कुछ भी हुआ, वह सबके सामने है। बतौर कप्तान मैं खुद को ज़िम्मेदार मानता हूं। मेरा भी शॉट चयन गलत था, वहीं से गिरावट की शुरुआत हुई। पूरी बल्लेबाज़ी इकाई ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया था — 111 रनों पर पंजाब जैसी मज़बूत टीम को रोकना आसान नहीं होता।”
डीआरएस ना लेने के पीछे का कारण बताया
रहाणे ने अपने विकेट के वक्त डीआरएस नहीं लेने को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “वहां कम्युनिकेशन साफ़ नहीं था। मुझे लगा अगर मैं रिव्यू ले लेता और बाद में वह बचा कर रखना ज़रूरी होता, तो नुकसान हो सकता था। गेंद शायद स्टंप्स को मिस भी कर रही थी, लेकिन कोई बहाना नहीं है — सच ये है कि हमने बहुत ही खराब बल्लेबाज़ी की।”
चहल ने तोड़ी कमर, 7 विकेट सिर्फ 23 रन पर गिरे
रहाणे और युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रहाणे के आउट होते ही पारी बिखर गई। युजवेंद्र चहल ने घातक स्पेल में 4 विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी। टीम ने आखिरी 7 विकेट महज 23 रन में गंवा दिए।
“टी20 सिर्फ छक्के-चौकों का खेल नहीं”
रहाणे ने मौजूदा बल्लेबाज़ी प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “आजकल बल्लेबाज़ सिर्फ आकर्षक दिखने के लिए बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करते हैं। लेकिन टी20 सिर्फ छक्के और चौकों का खेल नहीं है। हालात को समझकर खेलना ज़रूरी होता है। हमें उस वक़्त सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी। पिच फ्लैट नहीं थी और गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी। हमें संयम और मैच की समझ दिखानी चाहिए थी।”
IPL 2025: also read- Gold and Silver Rate: तीसरे दिन लगातार गिरावट से बाजार में हलचल, सोने की कीमतों में कितनी हुई कमी?
“अब भी टूर्नामेंट बाकी है, हम वापसी करेंगे”
उन्होंने विश्वास जताया कि टीम अभी टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है। “अभी आधा टूर्नामेंट बाकी है। हमारी टीम का आत्मविश्वास बरकरार है। हम अपनी गलतियों से सीखकर आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अभी बहुत कुछ दिमाग में चल रहा है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में जाकर खुद को शांत करके टीम से खुलकर बात करूंगा।”