Trending

लामार्टिनियर स्कूल के छह कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कम्प

लखनऊ। प्रदेश में एक तरफ जहां एक मार्च से प्राथमिक पाठशाला को खोलने की कवायद चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के करीब लामार्टिनियर स्कूल के छहकर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कम्प मच गया। बता दें कि इस समय बहुत से स्कूलों में कक्षा छ: से कक्षा बारह की कक्षायें संचालित हो रही है। लामार्टिनियर स्कूल में कोरोना केस मिलने के बाद अभिभावकों की चिंता औरबढ़ गयी है।

बता दें के लामार्टिनियर स्कूल के राजेन्द्र, साहिबा, अमित, राम लाल वीरेन्द्र रावत व दिनेश कोविड एन्टीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये है। इनके आरटीपीसीआर सैंपल भी लिये गये है। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार तक आ जायेगी। प्रयागराज के प्रतिष्ठित जान विशप व सेंट जोजफ स्कूल में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जान विशप में नौ और सेंट जोजफ स्कूल में चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके पूर्व कक्षा छ: से कक्षा आठ तक के स्कूलों को खोलने पर एक याचिका के जबाव में माननीय उच्च न्यायालय सरकार को फटकार लगा चुका है और स्कूलों के खोलने पर सुरक्षा इंतजामों के प्रति दस दिनों में जबाव भी मांगा है।

लामार्टिनियर की घटना पर सीएमओं डा. संजय भटनागर के अनुसार एन्टीजेन टेस्ट में पाजिटिव आये सभी मार्टिनपुरवा के निवासी है। यदि इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो इलाके को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित करने पर निर्णय लिया जा सकता है। कोविड टीम प्रभारी के अनुसार हम स्कूलों में केवल कर्मचारियों की कोविड जॉच करते है। बच्चों की जॉच बिना अभिभावक की लिखित सहमति के नहीं की जाती है। फिलहाल जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे है उनके चेहरों पर परेशानिया बढ़ गयी है।

Related Articles

Back to top button