DC vs GT IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स की हुई जीत, Pant ने आखिरी ओवर में बनाए 31 रन,हारी गुजरात
DC vs GT IPL 2024 :Gujarat Titans के Captain Shubman Gill ने टॉस जीतकर Rishab Pant की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। Sandeep Warrier ने Jake Fraser-McGurk और Prithvi Shaw को वापस भेजा जबकि Noor Ahmad ने दोनों कैच पकडे। Axar Patel और Rishabh Pant ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 15वें ओवर में राशिद खान पर चौका लगाकर 37 गेंद में आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दिल्ली ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाए थे। पंत ने 16वें ओवर में मोहित पर दो छक्के लगाए। इस ओवर में 16 रन आए। इस दौरान दोनों ने 64 गेंद में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। अक्षर ने नूर पर अपना तीसरा छक्का लगाकर दिल्ली को 150 के पार कराया। अगली गेंद पर उन्होंने एक छक्का जड़ा, लेकिन लगातार तीसरा छक्का लगाने के प्रयास में वह लांग ऑन बाउंड्री पर साई किशोर की ओर से कैच किए गए। उन्होंने 43 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए। Tristran Stubbs ने सात गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जबकि पंत ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाए, जिससे दिल्ली को अंतिम 5 ओवरों में 97 रन बनाने और 20 ओवरों में 224 रन बनाने में मदद मिली।
Delhi Capitals (DC) Playing XI Team
Prithvi Shaw, Jake Fraser-McGurk, Abishek Porel, Shai Hope, Rishabh Pant(C/WK), Tristan Stubbs, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar
DC vs GT IPL 2024 : also read- Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi -अब राम की ‘शरण’ में गांधी परिवार…रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका
Gujarat Titans (GT) Playing XI Team
Wriddhiman Saha(WK), Shubman Gill(C), David Miller, Azmatullah Omarzai, Rahul Tewatia, Shahrukh Khan, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Noor Ahmad, Mohit Sharma, Sandeep Warrier
DC vs GT हेड टू हेड (पिछले 4 मैच)
2024 – DC 6 विकेट से जीता
2023 – DC 5 विकेट से जीता
2023 – GT 6 विकेट से जीता
2022 – GT 14 रन से जीता