Stock Market: Global सपोर्ट से शेयर मार्किट में उछाल, Sensex और Nifty में भी बना तेजी का माहौल
Stock Market: Global सिग्नल के सपोर्ट से Domestic Stock Market में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के बिज़नेस की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद Sensex और Nifty की चाल में मामूली उठा पटक होता हुआ भी नजर आया। लेकिन ये दोनों index लगातार ग्रीन लाइट में ही बने रहे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद Sensex 0.50 प्रतिशत और Nifty 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से Tech Mahindra, Tata Steel,IndusInd Bank, ICICI Bank, और SBI Life Insurance के शेयर 2.11 प्रतिशत से लेकर 1.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर Apollo Hospital,HCL Technology,Shri Ram Finance, HDFC Life और Bajaj Auto के शेयर 7.69 प्रतिशत से लेकर 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में Stock Market में 2,149 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,276 शेयर मुनाफा कमा कर ग्रीन Sign में कारोबार कर रहे थे, जबकि 873 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि Nifty में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे। BSE का Sensex आज 252.59 अंक की मजबूती के साथ 73,982.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये Index 470 अंक से अधिक उछल कर 74,204.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बनने के कारण इसमें गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Sensex 371.95 अंक की मजबूती के साथ 74,102.11 अंक के स्तर पर कर रहा था।
Stock Market:also read-Index Market : Global Market से मिले पॉजिटिव सिग्नल, NASDAQ 15,927.90 के स्तर पर हुआ बंद
Sensex की तरह ही NSE के Nifty आज 55.60 की मजबूती के साथ 22,475.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये index 110 अंक से भी अधिक उछल कर 22,532.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस index ने 22,441.90 तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 62.05 अंक की मजबूती के साथ 22,482 अंक के स्तर पर बिज़नेस कर रहा था। इसके पहले पिछले सप्ताह दिन शुक्रवार को के आखिरी कारोबारी Sensex 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nifty ने 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत फिसल कर 22,419.95 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.