Index Market : Global Market से मिले पॉजिटिव सिग्नल, NASDAQ 15,927.90 के स्तर पर हुआ बंद

Index Market : Global Market से आज पॉजिटिव सिग्नल मिल रहे हैं। पिछले Session के दौरान कंपनियों के अच्छे नतीजे के बल पर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ क्लोज हुए थे। Dow Jones Futures भी आज फिलहाल मजबूती के साथ बिज़नेस करता नजर आ रहा है। यूरोपीय मार्केट भी पिछले session के दौरान प्रोफिटेबिलिटी के माहौल में कारोबार करके तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे थे। एशियाई मार्केट में भी आज आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।

अमेरिकी federal reserve की बैठक के पहले कंपनियों के आए पॉजिटिव रिजल्ट्स के कारण अमेरिकी मार्केट में पिछले session के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। Dow Jones 153.86 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,239.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह S&P 500 इंडेक्स ने 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,099.96 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा NASDAQ 316.14 अंक यानी 2.03 प्रतिशत उछल कर 15,927.90 के स्तर पर बंद हुआ। Dow Jones भी आज 120.42 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,370.03 अंक के स्तर पर बिज़नेस कर रहा है।

अमेरिकी मार्केट की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सेशन के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। FTS इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,139.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह CAC इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत उछल कर 8,088.24 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा DAX  इंडेक्स 243.73 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,161.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। Straights Times Index फिलहाल 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,273.09 अंक के स्तर पर बिज़नेस कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 1,357.89 अंक तक लुढ़क गया है।

Index Market :also read-RCB V/S GT IPL 2024: Virat Kohli ने Shubman Gill की कप्तानी में डाली बाधा , RCB ने नौ विकेट से मारी बाजी

दूसरी ओर, Gift Nifty 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,602 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह Nikkei Index 306.28 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,934.76 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। Taiwan Weighted Index ने आज मजबूत छलांग लगाई है। फिलहाल ये  इंडेक्स 313.85 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,434.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 226.98 अंक यानी 1.29 प्रतिशत उछल कर 17,878.13 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button