Sonakshi truth reveal about her wedding: शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- एक कान से सुनती हूं और दूसरे ……

Sonakshi truth reveal about her wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आजकल शादी को लेकर काफी सुर्खिओं में हैं। सूत्रों के मुताबिक पता चला हैं कि सोनाक्षी 23 जून को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करेंगी। अब शादी को लेकर सोनाक्षी का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा है कि वह शादी के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया है कि, ‘मुझसे हमेशा इस बारे में हर जगह पूछा जाता है और अब मैं इन सब बातों को  एक कान से सुनती हूं और दूसरे कान से निकाल देती हूं। सबसे पहली बात तो यह कि मेरी शादी के बारे में बात करना किसी का काम नहीं है। दूसरी बात यह कि यह मेरी पसंद है इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना क्यों सोच रहे हैं। मेरे माता-पिता से ज्यादा दूसरे लोग मुझसे शादी के बारे में पूछते हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मजेदार लगता है। अब मुझे इसकी आदत हो गयी है। यह मुझे परेशान नहीं करता। लोग उत्सुक हैं, मैं क्या कर सकती हूं।’

Sonakshi truth reveal about her wedding: also read-New Delhi: ‘जवाब चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 पेपर लीक के आरोपों पर NTA को नोटिस किया जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sonakshi Sinha और Jaheer Iqbal 23 जून को शादी करेंगे और इसके लिए उनके करीबी दोस्तों व पारिवारिक सदस्यों के अलावा ‘हीरामंडी’ के सभी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। यह भी खबर आई है कि इन दोनों की शादी का समारोह मुंबई के बास्टियन में होगा लेकिन अभी तक न तो जहीर और न ही सोनाक्षी ने इस बारे में कुछ कहा है।

Related Articles

Back to top button