अभिनेत्री दिशा पाटनी ने शुरू की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग
दिशा पाटनी ने शुरू की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। दिशा और जॉन अब्राहम ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘एक विलेन’ की अगली कड़ी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। दिशा और जॉन अब्राहम ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘एक विलेन’ की अगली कड़ी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
दोनों स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी पीठ कैमरे की तरफ दिखाई दे रही है। शेयर तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई हैं।
जैकेट पर साफतौर से ‘एक विलेन रिटर्न’ लिखा हुआ देखा जा सकता है। शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, एंड हियर वी गो हैश टैग एकविलेनरिटर्न’ इस पोस्ट पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कॉमेंट किया, ऑल द बेस्ट विलेन।
जॉन अब्राहम ने भी अपने अकांउट पर शूटिंग शुरू होने से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं। इसमें दिशा, मोहित सूरी एवं फिल्म से जुड़े अन्य मेंबर्स नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख थे।