Uttarakhand- भारी बारिश से नेहरू इंटर कॉलेज में भरा पानी
Uttarakhand- हरिद्वार में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं। ऐसा ही कुछ नजारा हरिद्वार रोड स्थित नेहरू इंटर कॉलेज बादशाहपुर में देखने को मिला है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नेहरू इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय में बारिश का पानी भर गया है। कॉलेज के ऑफिस व छात्रों के भवन में भी पानी भर गया है।
Uttarakhand- also read- Bhopal- पांच वर्षों में मप्र का बजट सात लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का प्रयासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कॉलेज प्रबंधक ने बादशाहपुर के ग्राम प्रधान पर समय रहते गांव की नालियों व कॉलेज के पास बने तालाब की सफाई की उचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन एवं ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई पानी की निकासी का समाधान नहीं हो पाया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य रिशिपाल सिंह का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से गांव में पानी की निकासी व कॉलेज के पास बने तालाब के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने पर कॉलेज में बारिश के कारण पानी भर जाता है। पिछले 5 वर्षों से अधिक कॉलेज के पीछे पड़ी भूमि तालाब में तब्दील हो गई है, जिससे कॉलेज के भवन पर भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्राम प्रतिनिधि जाफीर अंसारी का कहना है कि इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की तरफ से लिखित में कोई मुझे पत्र नहीं दिया गया है। फिर भी शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।