Massive fire at Lokbandhu Hospital- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, NICU के पास भड़की लपटें
मरीजों और डॉक्टरों में मची अफरा-तफरी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
Massive fire at Lokbandhu Hospital- शहर के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) के पास भड़की, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों और डॉक्टरों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं, मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए 102 और 108 एंबुलेंस सेवा की दर्जनों गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।