ग्वादर के गंज इलाके में पाकिस्तानी नैसेना के वाहनों पर हमला, दो की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तटीय जिले ग्वादर के गंज इलाके में नौ सेना के वाहन पर अचानक हुए हमले में दो जवान मारे गये तथा एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह हादसा शनिवार को हुआ।
समाचारपत्र डॉन के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। मृतकों में एक की पहचान सेलर सोहैल के रुप में और दूसरे की नाई राजा के तौर पर की गयी है। इस घटना के तुरंत बाद ही मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच गये तथा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों जवानों के शवों को उनके पैतृक स्थानों पर भेज दिया गया है। घायल को इलाज के लिए कराची रेफर किया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर ग्वादर कैप्टन (सेवानिवृत्त) अतहर अब्बास ने कहा कि जिस इलाके में हमला हुआ था, वहां घेरा बंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।