Uttarakhand- कमिश्नर का एसडीएम कार्यालय में औचक निरीक्षण
Uttarakhand- हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट परिसर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इससे एसडीएम कोर्ट के कर्मचारियों और वहां मौजूद वकीलों में हड़कंप मच गया।
कुमाऊं कमिश्नर ने एसडीएम कोर्ट स्थित एसडीएम कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और प्राधिकरण के कार्यालय में निरीक्षण किया। उन्हाेंने सभी कार्यालयाें में कामकाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण बेहद जरूरी हैं क्योंकि सरकारी ऑफिस में तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर किस समय आते हैं और जनहित के कार्य को वह कैसे करते हैं, इसके बारे में पता लगता है।
Uttarakhand- alsso read- Bihar- गृह रक्षकों के लिए पुनः नामांकन 16 से 24 जुलाई तक