स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सटलर पीवी सिंधू
बासेल। विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथी सीड डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को 41 मिनट में शनिवार को 21-13, 21-19 से हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पुरुष वर्ग में चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांत और पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सिंधू ने ब्लीचफेल्ट से मुकाबला 41 मिनट में जीता। सिंधू का फाइनल शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से मुकाबला होगा। सिंधू का मारिन के खिलाफ 5-8 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधू को रियो ओलम्पिक के फ़ाइनल में मारिन से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीकांत को अंतिम चार में शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने 41 मिनट में 21-13, 21-19 से हराया जबकि सात्विकसैराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पुरुष युगल के सेमीफाइनल में छठी सीड डेनमार्क की जोड़ी किम एस्ट्रप और एंडर्स रासमुसेन ने 44 मिनट में 21-10, 21-17 से हराया।