ममता को लगा बड़ा झटका इन पांच विधायकों ने टीएमसी छोड़ थामा भाजपा का दामन
कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। सूबे में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। सूबे के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। टीएमसी के शीतल कुमार सरदार समेत पांच विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
सोमवार को जिन टीएमसी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम है उनमें तृणमूल कांग्रेस के विधायक- सोनाली गुहा, दीपेन्दू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी, शीतल कुमार सरदार और टीएमसी के हबीबपुर सराला मुर्मू से उम्मीदवार ने भाजपा ज्वाइन कर लिया। इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
टीएमसी में पार्टी छोड़ने वालों का लगा तांता- रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के रहे विधायक है। इस बार 80 साल के ज़्यादा उम्र के किसी को टीएमसी ने टिकट नही दिया था और इसलिए रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य को टिकट नही मिला था। गौरतलब है कि पिछले दशक में हुई सिंगुर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक है रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। 294 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य के चुनाव में उतरने वाले सियासी दल पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में आ डटे हैं। भाजपा जहां इस पर ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का लगातार दंभ भर रही है तो वहीं ममता की तरफ से महंगाई को लेकर लगातार केन्द्र सरकार को घेरा जा रहा है।