Trending

यूपी पंचायत चुनाव: तैयारी में जुटीं मायावती, उम्मीदवारों को दमदारी से चुनाव लड़ने का दिया निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बसपा प्रमुख मायावती सूबे में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। इसके लिए इन दिनों मायावती प्रदेश के हर मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं और उनको दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का निर्देश दे रही हैं। मंडलीय बैठक में मायावती ने सबसे कानपुर, चित्रकूट और झांसी के मंडल पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है।

मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को आदेश दिया है कि पंचायत इलेक्शन को वह दमदारी के साथ लड़े। वहीं उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चुनाव पर अधिक ध्यान देने का भी निर्देश दिया है। जानकारी है कि मायावती उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों की अलग-अलग बैठक करेंगी। उन्होनें मीटिंग में मुख्य सेक्टर प्रभारियों को आदेश दिया कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियों के लिए वह अपने-अपने मंडलों में बैठक करेंगे।

पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का भी पैनल तैयार किया जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 15 मार्च को कांशीराम की जयंती मंडलीय स्तर पर मनाने का भी निर्देश दिया है। लखनऊ और कानपुर मंडल मुख्यालय में जयंती संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बसपा सुप्रीमो के लखनऊ में रहने के दौरान वह इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button