Ujjain: मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने आरक्षक को चाकू मारकर गंभीर रूप से किया घायल, एक फरार
Ujjain: एक दिन पूर्व गश्त कर रहे आरक्षक द्वारा रोकने पर मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने आरक्षक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व इनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने फायर किया। जवाबी फायर में दो बदमाश घायल हो गए। एक के पैर में गोली लगी है। वहीं थाना प्रभारी नीलगंगा भी घायल हुए हैं। एसपी ने शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मीडिया से चर्चा की।
SP Pradeep Sharma ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गश्त कर रहे दो आरक्षकों आकाश जाटवा और विक्रमसिंह ने जब फ्रीगंज में एस एस हॉस्पिटल की गली में मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों को ललकारा तो इन्होने वाहन को तेज भगाया। आरक्षक ने इनका पीछा किया और एक को पकड़ा तो तीनों ने आरक्षक आकाश जाटवा को चाकू मारकर घायल कर दिया तथा फरार हो गए। घटना के वक्त ये बदमाश घट्टिया के समीप लूट की वारदात को अंजाम देकर इधर आए थे। गंभीर रूप से घायल आरक्षक की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले का प्रकरण आरोपियों पर दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की। घायल आरक्षक का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। खून की आवश्यकता लगने पर साथी पुलिसकर्मियों द्वारा खून दिया जा रहा है।
Ujjain: also read- Kanpur: घर के अंदर संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा, दो लाख से ज्यादा रुपये बरामद
SP ने बताया कि आरोपियों के संबंध में पाया गया कि ये महिदपुर रोड़ के ताल निवासी महेश,राहुल एवं महेश का साला है। इनके खिलाफ वर्ष-2017,2019 के पुलिस रिकार्ड भी मिले। इसके बाद इनको तलाशने के लिए विभिन्न पुलिस पार्टियों को लगाया। इस बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात माधवनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ये बदमाश सांवराखेड़ी क्षेत्र में देखे गए हैं तथा भागने की फिराक में है। इस पर सीएसपी माधवनगर के साथ थाना माधवनगर एवं थाना नीलगंगा के टीआई ने बदमाशों को घेरा तथा ललकारा। भागने के प्रयास के बीच महेश और राहुल ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। जवाबी फायर में महेश के पैर में गोली लगी वहीं राहुल को भी चोंटे आई। नीलगंगा थाना प्रभारी को भी चोंट आई। इधर महेश का साला फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। महेश एवं राहुल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।