Uttarakhand News: ABVP की नैनीताल इकाई गठित, प्रो. रमेश चन्द्र जोशी बने अध्यक्ष
Uttarakhand News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नैनीताल इकाई के अंतर्गत नगर एवं कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। प्रो. रमेश चन्द्र जोशी को अध्यक्ष, डॉ. सरोज पालीवाल को उपाध्यक्ष, चेतन बिष्ट को मंत्री और लोकेश वर्मा को सह मंत्री बनाया गया है।
Uttarakhand News: ALSO READ- Mumbai News: उद्धव ठाकरे ने किया मराठा आरक्षण का समर्थन, कहा- यह राज्य के अधिकार में नहीं
बैठक में नैनीताल के विभाग संगठन मंत्री केशव ने छात्रों को संगठनात्मक जानकारी दी। बैठक में परिषद के नैनीताल जिले के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, नगर उपाध्यक्ष देव चौहान, जिला संयोजक उत्कर्ष बिष्ट, छात्रा विस्तारक तनीषा, पूर्व जिला सह संयोजक मोहित पंत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, सागर, मोहित जोशी, अर्चित साह व भूपेश आर्य आदि उपस्थित रहे।