Uttarkashi: गंगोत्री धाम में फिर बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर
Uttarkashi: उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री धाम में रविवार को एक बार फिर भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। भागीरथी का जलस्तर बढ़ने के कारण भागीरथ शिला और आरती स्थल भी जलमग्न हो गए हैं।
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगा नदी भागीरथ शिला, आरती स्थल के ऊपर से बह रही है। घाटों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Uttarkashi: also read- Shimla: हिमाचल में 37 दिनों में बादल फटने, फ़्लैश फ्लड औऱ भूस्खलन की 47 घटनाएं, 10 की मौत, 46 लापता
उल्लेखनीय है कि बीते रोज पहले गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी ने रौद्र रूप दिखाया था।