महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में नाकाम योगी सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश योगी सरकार पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में योगी आदित्यनाथ सरकार फेल है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहले उन्नाव फिर शाहजहांपुर, हाथरस, लखीमपुर, बाराबंकी और अब कानपुर में 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। बच्ची के पिता इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने गए तो उनकी कुचलकर हत्या कर दी गयी।
उन्होंने इस तरह के मामलों में पीड़ित के परिजनों की हत्या सोची-समझी रणनीति के तहत की जाती है। उन्नाव में भी ऐसा ही हुआ है ताकि पीड़िता के परिवार में ऐसा कोई नहीं बचे जो पैरवी कर सके और हर साक्ष्य को खत्म किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य अभियुक्त का पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में अधिकारी है।
श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिला दिवस पर महिला सुरक्षा के नाम और खूब ढोंग करती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक घटना हो रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक शब्द तक नहीं बोलते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती है, अपराधों के मद्देनजर यह स्थिति ठीक नहीं है।