Trending

मिस्र: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। अफ्रीकी देश मिस्र में गुरुवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। हादसा राजधानी काहिरा के पास ओबौर में हुआ है। मौके पर पहुंचे आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद हैं।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पानी की पूरी कोशिश कर रहीं हैं। बतां दें कि काहिरा में ही पिछले महीने 13 मंजिला इमारत में आग लग गई थी। इसे बुझाने में एक दिन लग गया था। बाद में इस इमारत को गिरा दिया गया।

पिछले साल दिसंबर में ओबौर में ही एक निजी अस्पताल में आग लग गई थी। इसमें सात लोग मारे गए थे। इसी तरह से अलेक्जेंड्रिया में एक अस्पताल इमारत में आग लगने से सात मरीजों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button