Unnao: तेज धमाके से मकान जमींदोज, कई घायल
Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में बारासगवर थाना क्षेत्रान्तर्गत करनाईपुर में गुरुवार दोपहर एक आतिशबाज के मकान में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान ढह गया और उसके मलबे में कई लोग दब गए।
बारासगवर थाना क्षेत्र के करनाईपुर में एक मकान में आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने का काम होता है। गुरुवार को अचानक आतिशबाज के घर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। तेज विस्फोट से पूरा मकान ढह गया और उसमें रहने वाले लोग मलबे में दब गए। घटना देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस व दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
Unnao: also read- Kolkata: आर.जी. कर अस्पताल के मुर्दाघर में अचानक पहुंची CBI
बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद वहां आग भड़क गई। इसमें सुनील गौतम पुत्र नन्हे बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा दो अन्य लोगों की हालत गम्भीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।