Trending

प्रियंका ने योगी सरकार को बताया विज्ञापन की सरकार, कहा- युवाओं को दरकिनार किया गया है

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सूबे की योगी सरकार पर लगातार हमलावार हैं। इसी कड़ी में एकबार उन्होंने ने शुक्रवार को भी सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रियंका ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।

प्रियंका ने एक ट्वीट कर योगी सरकार को विज्ञापन की सरकार बताया है। उन्होंने कहा, “योगी सरकार ने ट्विटर पर ही नौकरी बांटी है। युवाओं को दरकिनार किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “योगी जी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है। यूपी के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था मगर लाखों भर्तियां खाली पड़ी हैं। युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं।”

किसानों के मुद्दे पर हमलावर हैं प्रियंका- बता दें कि इससे पहले प्रियंका ने किसानों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने किसानों से कहा, ‘‘जब जब आप संकट में होंगे, कांग्रेस आपके साथ खड़ी होगी, आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है और जब तक मुझमें दम है, मैं आपके साथ लड़ूंगी।’’

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि ये ऐसे कानून हैं जिनसे आपकी कमाई ठीक से नही मिल पाएगी। ये कृषि कानून बड़े उद्योगपतियों को लाभ देंगे। तीनों कृषि कानून में एक तरफ खरबपति और दूसरी तरफ आप, तो आपको क्या लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button