Up News- फतेहाबाद में भाजपाईयों ने मनाई पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती
Up News- शहर के भूना रोड स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल जी को पुष्प अर्पित कर भावांजलि दी तथा उन्हें याद किया। बीजेपी शहरी मंडल अध्यक्ष शम्मी ढींगड़ा ने कहा कि हमारे प्रेरणा स्त्रोत, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय 1953 से 1968 तक भारतीय जनसंघ के नेता रहे।
एक गम्भीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ वह एक ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत शुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किये। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही वह इसके वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा-स्रोत रहे हैं। उनका राजनीतिक दर्शन मानव मात्र की आवश्यकताओं के अनुरूप और हमारे प्राकृतिक आवास के अनुकूल राजनीतिक कार्यप्रणाली एवं शासकीय कौशल का मार्ग प्रशस्त करने वाला एक चहुंमुखी वैकल्पिक जीवन दर्शन है। जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर फतेहाबाद विधानसभा चुनाव प्रभारी इन्द्राज मोगा, विजय सोनी, पवन सिंह, जगदीप मोंगा, रमन सरोवा, औम प्रकाश सैन, पवन भादू, संदीप कुमार कालीराणा, सुनील कुमार टिब्बी आदि मौजूद रहे।